श्रीनगरः पौड़ी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है. अब पौड़ी जिले में शादी समारोह में जाने वाले वाहनों पर आरटीओ एप के जरिए नजर रखेगा. इसके लिए विभाग अपना एप विकसित करने जा रहा है. इस एप के जरिए बारात में जाने वाले वाहनों को अपनी एंट्री करवानी होगी. जल्द ही ये एप पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हो जाएगा.
दरअसल, बीती 4 अक्टूबर को पौड़ी के सिमडी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी (Pauri Bus accident) थी. इस हादसे में 33 लोगों की जान चली गई. जबकि, 19 लोग घायल हो गए. इस बस में ओवरलोडिंग भी हादसे का कारण रही है. इस हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन अब आरटीओ विभाग के साथ मिलकर इस एप को डेवलप कर रहा है.
इस एप में शादी समारोह में जाने वाले वाहनों का ब्यौरा देना होगा. जैसे वाहन कहां से कहां जा रहा है? उसमें कितनी सवारी बैठी है? इसका लेखा वाहन चालकों को दर्ज करवाना होगा. फिलहाल, विभाग इस एप को डेवलप कर रहा है. जल्द ही इस एप को पब्लिक फोरम में लॉन्च कर दिया जाएगा.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गढ़वाल क्षेत्र पौड़ी दिनेश चंद्र पठोई (RTO Dinesh Chandra Pathoi) का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से एक एप बनाने के निर्देश मिले हैं. जिसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. जल्द यह एप पब्लिक डोमेन में होगा. उन्होंने बताया कि देखने को मिला है कि शादी समारोह के दौरान वाहनों में ओवरलोडिंग (overloading in vehicles) होती है. चालक शराब का सेवन भी करते हैं. ऐसे में इस पर लगाम लगाई जा सकेगी.