पौड़ी: पहाड़ों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है. साथ-साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जा रहा है. विभाग की ओर से बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उनकी ओर से समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं.
पढ़ें- कोविड वैक्सिनेशन पर CS की समीक्षा, अगले हफ्ते से फिर लगेगा फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका
एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विटारिया ने बताया कि विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन से ही अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वह समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाते हैं. इसके साथ ही देखा जाता है कि कुछ ऐसे भी वाहन चालक होते हैं जो कि आंखों और बीपी की समस्याओं से जूझते हैं, जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की संभावना रहती हैं, इसलिए उन्होंने वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की है.
साथ ही स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी जागरुक कर रहे हैं कि दोपहिया वाहनों में हेलमेट अवश्य पहनें. नियंत्रित गति से ही वाहन चलाएं, जो लोग चौपहिया वाहन चलाते हैं वह सीट बेल्ट का प्रयोग करें और वाहन चलाते हुए कभी भी मोबाइल का प्रयोग ना करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके.