ETV Bharat / state

चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों पर लगा आरोप, कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारी

पौड़ी के गुमखाल में एक व्यापारी ने गुमखाल चौकी प्रभारी व उसकी टीम पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप शुक्रवार को गुमखाल में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी से हुई वार्ता के बाद व्यापारियों ने दुकान खोली.

kotdwar
चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों पर लगा आरोप
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:05 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप लगना कोई नई बात नहीं है. कुछ माह पूर्व एक महिला अधिवक्ता के द्वारा एक दारोगा पर शोषण का आरोप लगा था. वहीं, अब गुमखाल में एक व्यापारी ने गुमखाल चौकी प्रभारी व उनकी टीम पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है. ऐसे में जिले आलाधिकारी आरोपों की जांच करने बजाय चैन की नींद सो रहे हैं.

पढ़ें- स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

जबकि, गुमखाल व्यापार मंडल का आरोप है कि गुरुवार देर शाम को कुछ पुलिसकर्मी एक व्यापारी की दुकान में पहुंचे और मारपीट करने लगे. व्यापार मंडल ने विरोध करते हुए कहा कि जल्द गुमखाल चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का हस्तांतरण नहीं हुआ तो एक सप्ताह के बाद गुमखाल बाजार को बंद कर आंदोलन किया जाएगा.

इस मामले में सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि जिस तरह मुझे लैंसडाउन कोतवाली से जानकारी मिली कि गुमखाल चौकी के उपनिरीक्षक के द्वारा दो व्यापारियों को पकड़कर लैंसडाउन थाने में लाया गया, उनका वहां पर मेडिकल किया गया उसमें पाया गया कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी, उनका 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया. जोशी ने कहा कि इसी मामले में थोड़ा विवाद हुआ है, मेरे द्वारा जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाते उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वार: पौड़ी जिले में पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप लगना कोई नई बात नहीं है. कुछ माह पूर्व एक महिला अधिवक्ता के द्वारा एक दारोगा पर शोषण का आरोप लगा था. वहीं, अब गुमखाल में एक व्यापारी ने गुमखाल चौकी प्रभारी व उनकी टीम पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है. ऐसे में जिले आलाधिकारी आरोपों की जांच करने बजाय चैन की नींद सो रहे हैं.

पढ़ें- स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

जबकि, गुमखाल व्यापार मंडल का आरोप है कि गुरुवार देर शाम को कुछ पुलिसकर्मी एक व्यापारी की दुकान में पहुंचे और मारपीट करने लगे. व्यापार मंडल ने विरोध करते हुए कहा कि जल्द गुमखाल चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का हस्तांतरण नहीं हुआ तो एक सप्ताह के बाद गुमखाल बाजार को बंद कर आंदोलन किया जाएगा.

इस मामले में सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि जिस तरह मुझे लैंसडाउन कोतवाली से जानकारी मिली कि गुमखाल चौकी के उपनिरीक्षक के द्वारा दो व्यापारियों को पकड़कर लैंसडाउन थाने में लाया गया, उनका वहां पर मेडिकल किया गया उसमें पाया गया कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी, उनका 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया. जोशी ने कहा कि इसी मामले में थोड़ा विवाद हुआ है, मेरे द्वारा जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाते उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.