श्रीनगर: पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी को लेकर इन दिनों में बीजेपी में खटपट की खबरें आ रही है. लैंसडाउन विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप सिंह रावत आमने-सामने है. हालांकि इस मामले पर जब पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में सबकुछ सही चल रहा है. ये लोगों द्वारा फैलाई गई बातें हैं.
टिकट को लेकर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा. केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय सभी को मानना होगा. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा है कि सभी को टिकट मांगने का अधिकार है. लेकिन फैसला सिर्फ शीर्ष नेतृत्व का ही होगा. बता दें कि लैंसडाउन विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत ने बीजेपी से टिकट मांगा है.
पढ़ें- हरक रावत की दावेदारी से बीजेपी में खलबली, केदारनाथ सीट पर बाहरी बनाम स्थानीय की लड़ाई शुरू
अनुकृति गोसाईं रावत ने ऐलान किया था कि वो हर हाल में लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं बुधवार को जब लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत से सवाल किया था कि टिकट नहीं मिलने पर क्या वे किसी और दल में जाएंगे तो इस पर सिर्फ उन्होंने इतना ही कहा था कि दलबदल की राजनीति में सब कुछ संभव है.
राजनीतिक गलियारों में दलीप सिंह रावत के टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में जाने की चर्चा हो रही है. हालांकि इस तरह की चर्चाओं पर गुरुवार को उन्होंने खुद विराम लगाया है. उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता अपने स्तर पर सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच लेकर जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के लिए काफी अच्छे काम किए हैं. प्रदेश के अस्पतालों की अच्छी स्थिति है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार सिर्फ डींगे मारने का काम करती थी.