पौड़ी: चौबट्टाखाल विधानसभा में अब सड़कों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है. काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा को तीन नई सड़कों की सौगात दी है. यह सड़कें केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत स्वीकृत की गई हैं. वहीं विधानसभा वासियों ने सड़कों की स्वीकृति मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है.
पौड़ी जिले में तीन नई सड़कें स्वीकृत: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज की विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही तीन नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इन सड़कों के बन जाने से विधानसभा के अंतर्गत तीन ब्लाक के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा. काबीना मंत्री महाराज ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति दी है. जिसमें 47.11 करोड़ रुपए की लागत से 47.25 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा.
पढ़ें-ऑल वेदर रोड के दावे नहीं हो पा रहे साकार, मंत्री महाराज बोले- प्रकृति से नहीं लड़ सकते!
लोगों ने सरकार का जताया आभार: बताया कि इस मद से पाबौ में 14.50 करोड़ रुपए की लागत से 16.25 किमी पाबौ-गड़ीगांव- पिनानी-दमदेवल मोटर मार्ग बनेगा. जबकि एकेश्वर ब्लाक में 6.61 करोड़ करोड़ की 7 किमी बैंदुल-मुसासु-तुनाखाल मोटर मार्ग के साथ ही 26 करोड़ करोड़ की लागत 24 किमी लंबे मरचूला-सराईखेत-बैजरों-पोखड़ा-सतपुली-पौड़ी मोटर मार्ग का निर्माण,डामरीकरण,सुधारीकरण एवं सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे.वहीं विधानसभा वासियों ने सड़कों की स्वीकृति मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है. इन मार्गों के निर्माण से लोगों का सफर आसान हो जाएगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी.