श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर की एनसीसी छात्रा कैडेट भी शामिल होंगी. बिड़ला परिसर के कुल सात एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड समेत प्रधानमंत्री रैली के लिए चयनित हुए हैं. छात्रों से चयन से परिसर में खुशी का माहौल है. चयनित छात्रों में भी परेड के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है.
राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर की छात्रा कैडेट सुमन पंवार,संजीवन चिनवान,मानसी कड़ियाल शामिल हैं. ये तीनों ही गढ़वाल विवि. के बिड़ला परिसर की बीएससी के छात्राएं हैं. वहीं टीना रावत, करीना नेगी, अनूप सिंह, गोकुल सिंह 27 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाली प्रधानमंत्री रैली दस्ते के लिए चयनित हुए हैं.ये सभी भी बीएससी के छात्र हैं.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते चंपावत का लाल शहीद, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख
बता दें कि पूरे देश से कुल एनसीसी 45 कैडेट का चयन राजपथ पर होने वाली परेड के लिए हुआ है. जिसमें इन तीनों छात्राओं को भी शामिल किया गया है. गढ़वाल विवि. के छात्र-छात्राएं अपने गठन के बाद से ही लगातार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेते आ रहे हैं. विवि. के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एसएन बिष्ट ने कहा कि बिड़ला परिसर(श्रीनगर) के ये सभी सात छात्र एक महीने से दिल्ली में होने वाली परेड की तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि सेना के कई स्तरों की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इनका चयन परेड के लिए हुआ है.