ETV Bharat / state

राजपथ पर कदम से कदम मिलाएंगी गढ़वाल विवि. की NCC कैडेट,PM रैली में भी दिखेगा देवभूमि का जलवा

बिड़ला परिसर की छात्रा कैडेट सुमन पंवार,संजीवन चिनवान,मानसी कड़ियाल राजपथ पर होने वाली परेड में अपना जलवा दिखाएंगी. इसके अलावा पीएम रैली के लिए भी चार छात्रों का चयन बिड़ला परिसर से हुआ है.

three-ncc-cadet-salected-for-republic-day-parade
राजपथ पर कदम से कदम मिलाएंगी गढ़वाल विवि. की NCC कैडेट
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:35 AM IST

श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर की एनसीसी छात्रा कैडेट भी शामिल होंगी. बिड़ला परिसर के कुल सात एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड समेत प्रधानमंत्री रैली के लिए चयनित हुए हैं. छात्रों से चयन से परिसर में खुशी का माहौल है. चयनित छात्रों में भी परेड के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है.

राजपथ पर कदम से कदम मिलाएंगी गढ़वाल विवि. की NCC कैडेट

राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर की छात्रा कैडेट सुमन पंवार,संजीवन चिनवान,मानसी कड़ियाल शामिल हैं. ये तीनों ही गढ़वाल विवि. के बिड़ला परिसर की बीएससी के छात्राएं हैं. वहीं टीना रावत, करीना नेगी, अनूप सिंह, गोकुल सिंह 27 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाली प्रधानमंत्री रैली दस्ते के लिए चयनित हुए हैं.ये सभी भी बीएससी के छात्र हैं.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते चंपावत का लाल शहीद, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख

बता दें कि पूरे देश से कुल एनसीसी 45 कैडेट का चयन राजपथ पर होने वाली परेड के लिए हुआ है. जिसमें इन तीनों छात्राओं को भी शामिल किया गया है. गढ़वाल विवि. के छात्र-छात्राएं अपने गठन के बाद से ही लगातार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेते आ रहे हैं. विवि. के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एसएन बिष्ट ने कहा कि बिड़ला परिसर(श्रीनगर) के ये सभी सात छात्र एक महीने से दिल्ली में होने वाली परेड की तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि सेना के कई स्तरों की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इनका चयन परेड के लिए हुआ है.

श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर की एनसीसी छात्रा कैडेट भी शामिल होंगी. बिड़ला परिसर के कुल सात एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड समेत प्रधानमंत्री रैली के लिए चयनित हुए हैं. छात्रों से चयन से परिसर में खुशी का माहौल है. चयनित छात्रों में भी परेड के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है.

राजपथ पर कदम से कदम मिलाएंगी गढ़वाल विवि. की NCC कैडेट

राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर की छात्रा कैडेट सुमन पंवार,संजीवन चिनवान,मानसी कड़ियाल शामिल हैं. ये तीनों ही गढ़वाल विवि. के बिड़ला परिसर की बीएससी के छात्राएं हैं. वहीं टीना रावत, करीना नेगी, अनूप सिंह, गोकुल सिंह 27 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाली प्रधानमंत्री रैली दस्ते के लिए चयनित हुए हैं.ये सभी भी बीएससी के छात्र हैं.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते चंपावत का लाल शहीद, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख

बता दें कि पूरे देश से कुल एनसीसी 45 कैडेट का चयन राजपथ पर होने वाली परेड के लिए हुआ है. जिसमें इन तीनों छात्राओं को भी शामिल किया गया है. गढ़वाल विवि. के छात्र-छात्राएं अपने गठन के बाद से ही लगातार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेते आ रहे हैं. विवि. के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एसएन बिष्ट ने कहा कि बिड़ला परिसर(श्रीनगर) के ये सभी सात छात्र एक महीने से दिल्ली में होने वाली परेड की तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि सेना के कई स्तरों की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इनका चयन परेड के लिए हुआ है.

Intro:गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में बिड़ला परिसर श्रीनगर गढ़वाल की तीन ncc छात्रा केडिट भी शामिल होगी।बिड़ला परिसर के कुल 7 छात्र छात्रा ncc कैडेट गणतंत्र दिवस परेड समेत प्रधानमंत्री रैली के लिए चयनित हुए है।Body:इनमें छात्रा कैडिट सुमन पंवार ,सजीवन चिनवान,मानसी कड़ियाल का चयन गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी ये तीनो छात्र गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में बीएससी के छात्र छात्राए है।वही 27 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री रैली में टीना रावत,करीना अनूप सिंह करीना नेगी सामिल होगी वही गोकुल रावत भी इस परेड में हिस्सा ले रहे है ये सभी छात्र भी बिरला परिसर में बीएस सी के छात्र है ।चयनित छात्राएं गणतंत्र दिवस परेड पर राष्ट्पति को सलामी देने वाले ncc मार्च पास्ट कटजेट में शामिल है।जिसमे पूरे देश से कुल 45 ncc केडेट का चयन हुआ है।Conclusion:गढ़वाल विवि में ncc का गठन 1968 में हुआ था तब से छात्र गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेते आ रहे है।विवि के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एस एन बिष्ट ने कहा कि बिड़ला परिसर श्रीनगर के ये सभी सात छात्र छात्रा एक महीने से दिल्ली में परेड की तैयारी में जुटे है।उन्होंने बताया कि सेना की कई स्तरों की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजर कर ncc कैडिटो का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए होता है।इस चयन प्रतियागिता में कैडेट्स अपनी सारीरिक ओर मानसिक छमता के साथ उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन करना होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.