श्रीनगरः क्षेत्र के सांस्क्रतिक प्रेमियों की ओर से फूलदेइ पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारिया जोरों से चल रही है. अदिति सभागार में फूलदेई पर्व आयोजन कमेटी के मुख्य संयोजक अनूप बहुगुणा ने कहा कि फूलदेई पर्व पर चैती गायन की प्रतियोगिता के साथ ही क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
आगामी 14 मार्च की फूलदेई पर्व पर पौराणिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ और मसकबीन के साथ निकलने वाली प्रभात फेरी आकर्षक का केंद्र होगी. अनूप बहुगुणा ने बताया कि कोविड काल को देखते हुए फूलदेई पर्व के हर कार्यक्रम में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि ये पर्व पहाड़ की संस्कृति एवं परंपरा को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करेगा.
पढ़ेंः अल्मोड़ा: CM ने गैरसैंण रवाना होने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दिए संकेत
इस मौके पर शहर भर के सारे रंग कंर्मी मौजूद रहे. सभी ने एक मत में निर्णय लिया कि इस वर्ष श्रीनगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व के साथ जोड़ा जाएगा और इस परंपरा को आगे की पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. इस पर्व को इस वर्ष प्रतियोगिता का रूप भी दिया जा रहा है.