पौड़ी/कोटद्वार: कोरोना के लेकर पौड़ी जिले में स्थिति बिगड़ती जा रही है. लैंसडाउन तहसील में जयहरीखाल प्रखंड की सबसे बड़ी ग्राम सभा बंदूण के तीस लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में जाकर लोगों के सैंपल लिए थे.
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा बंदूण की कुल आबादी 700 है. जिसमें कुछ लोगों का दो दिन पहले सैंपल लिया गया था. जिसमें से 30 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ग्राम सभा बंदूण को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि गांव में करीब चालीस ग्रामीणों के सैंपल लिये गये थे. जिसमें से तीस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मंत्री हरक ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ
कोरोना काल में हर कोई अपने स्तर लोगों की मदद कर रहा है. वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी अपने गृह क्षेत्र में लोगो की मदद के लिए रसोई खोली है. इस रसोई से बेस अस्पताल श्रीकोट और संयुक्त हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है. इसके अलावा जरुरतमद लोगों तक भी खाना पहुंचाया जा रहा है. हरक सिंह रसोई पिछले तीन दिनों से श्रीकोट में संचालित की जा रही है.