श्रीनगर: उत्तराखंड में लगता है कि चोरों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. तभी तो अब चोर पुलिस के घर में भी हाथ डालने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर से सामने आया है. यहां चोरों ने पुष्पा फिल्म की स्टाइल में एडिशनल एसपी के आवास में धावा बोला और रात के घुप अंधेरे बड़े-बड़े चंदन के पेड़ों पर आरी चलाकर उन्हें साफ कर दिया.
एडिशनल एसपी के घर में धावा बोलने वाले चोर कितने शातिर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने घर में चोरी करने के लिए वो रास्ता चुना पर जहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. इसीलिए अभीतक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- गजब! रातों-रात संग्रहालय परिसर से चंदन के पेड़ गायब, वनकर्मियों को भी नहीं लगी भनक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के निकट उत्तराखंड वन विभाग में रेंजर रहे स्वर्गीय दर्शन लाल का घर है. दर्शन लाल के बेटे प्रकाश चंद आर्य एडिशनल एसपी हैं. बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद आर्य के घर में चंदन के पेड़ लगे हुए थे, जिन पर रात में किसी ने आरी चला दी और काटकर अपने साथ ले गए. किराएदारों को इसकी खबर सुबह लगी.
एडिशनल एसपी प्रकाश चंद आर्य के किराएदार मनोज कुमार ने बताया कि रात को वो सोए हुए थे. तभी चंदन के पेड़ों को काटा गया. सुबह उठकर उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फोन पर मामले की जानकारी प्रकाश चंद आर्य को दी. इसके बात उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- जज के बंगले से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर काटा चंदन का पेड़
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात के बारे में जानकारी ली. इस बारे में श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.