श्रीनगर: पिछले 8 महीने से तोता घाटी में बड़े वाहनों का परिचालन बंद है. घाटी में सिर्फ छोटे वाहनों का संचालन हो रहा है. लेकिन, अब 18 दिसंबर को ट्रायल के तौर पर तोता घाटी में मुनि की रेती ऋषिकेश तक बड़े वाहनों की आवाजाही की जाएगी. आवाजाही सुरक्षित रही तो एक बार फिर तोता घाटी में बड़े वाहन चल सकेंगे.
ऋषिकेष-श्रीनगर मार्ग पर बड़े वाहनों के लिए यातायात बंद है. इसके बदले एतिहातन नरेंद्रनगर, टिहरी, मलेथा मार्ग का प्रयोग बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए किया जा रहा है. बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक अभी भी ऋषिकेश नरेंद्रनगर टिहरी से होते हुए श्रीनगर आ रहे हैं. इससे मूल्यगांव, देवप्रयाग, बागवान, तीन धारा, बछेली खाल के लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में अब प्रशासन 18 दिसंबर से तोता घाटी में बड़े वाहनों के लिए ट्रायल शुरू करने जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना रिकवरी रेट में आई कमी, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं
व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा था खामियाजा
तोता घाटी में बड़े वाहनों का परिचालन बंद होने से देवप्रयाग, व्यासी, तीन धारा के व्यापारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. होटल और ढाबों में सवारियां नहीं आने से व्यापार प्रभावित हो रहा है. पहले यहां बसें रुका करती थीं और यात्री भोजन करते थे. हाल फिलहाल तोता घाटी में छोटे वाहनों के लिए यातायात खोल दिया गया है. जबकि अभी भी कटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है.
कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि ट्रायल के लिए आरटीआई विभाग ,पुलिस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है. जो पूरे ट्रायल पर नजर रखेगी. ट्रायल की मॉनिटरिंग मुनि की रेती और देवप्रयाग दोनों तरफ से की जाएगी. ट्रायल सफल होने पर ही बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग खोला जाएगा.