पौड़ी: क्षेत्र में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान देवार गांव के समीप एनसीसी अकादमी बनाने की घोषणा की गई थी. इसके बाद समीपवर्ती गांव गणिया से जमीन भी ली गई. गांव के लोगों का आरोप है कि जमीन देने के बाद भी उनको इसका श्रेय नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की. डीएम को अकादमी के निर्माण के दौरान आ सकने वाली दिक्कतों से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव की करीब 300 नाली भूमि एनसीसी अकादमी के निर्माण में जा रही है. वहीं, एनसीसी अकादमी के निर्माण के दौरान उनका रास्ता और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जाएगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि एनसीसी अकादमी के निर्माण के बाद उनके गांव तक के लिए रास्ता बनवाया जाए.
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के आसपास जंगली जानवर घूमते रहते हैं. जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है. उसको देखते हुए वहां पर लाइट की व्यवस्था की जाए.
ग्रामीण तामेश्वर आर्य बताया कि उनकी मांग है कि एनसीसी अकादमी के निर्माण कार्य के साथ-साथ उनके गांव के पुराने रास्ते को भी पहले की तरह बनाया जाए.
पढ़ें: टिहरी: अधर में लटका आईटीआई भवन का निर्माण कार्य
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सरकार की ओर से जो निर्माण कार्य करवाया जा रहा है उसमें किसी भी ग्रामीण का कोई नुकसान नहीं होगा. जो भी समस्या निर्माण कार्य के बाद आएंगी उन सभी का जल्द से जल्द निराकरण भी किया जाएगा.