ETV Bharat / state

श्रीनगर: रात में वाहनों के आवागमन के लिए बंद हो सकता है एनएच-58, जानिए कारण

एनएच विभाग तोताघाटी में ऑल वेदर रोड निर्माण करने के लिए एनएच 58 को रात के समय बंद करने की अनुमती का इंतजार कर रहा है. जिसके चलते फिलहाल तोताघाटी में आल वेदर रोड निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है.

All Weather Road Project News
तोताघाटी में ऑल वेदर रोड निर्माण
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 8:51 PM IST

पौड़ी: ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत एनएच 58 के तोताघाटी में निर्माण को लेकर एनएच विभाग अधर में अटकता नजर आ रहा है. विभाग ने एनएच 58 पर रात्रि में कार्य करने के लिए वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी. जिसपर जिलाधिकारी टिहरी ने विभाग को बीआरओ, आरटीओ और लोकनिर्माण विभाग से क्लियरेंस मांगने को कहा है. ऐसे में यदि तीनों विभाग क्लियरेंस देते हैं तो ही तोताघाटी में रात्रि के समय वाहनों को अन्य मार्गों पर डाइवर्ट किया जाएगा.

तोताघाटी में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य अधर में अटका

एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीनों विभागों से क्लोजर के लिए अनुमति मांगी है. दो विभागों से मंजूरी मिल गई है. पूर्ण रूप से अनुमति मिलने पर एनएच 58 को रात्रि में बंद किया जाएगा. जिसके बाद वाहनों को एचएच 95 के जरिए देवप्रयाग, मलेथा टिहरी से आवागमन करना होगा.

ये भी पढ़ें: मसूरी: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी दवाइयां

बता दें कि एनएच 58 बदरीनाथ से ऋषिकेश तक तोताघाटी ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिए सबसे टफ टास्क है. इस पूरी घाटी में मजबूत चट्टानें होने के कारण यहां पर मशीनें भी कार्य करने में असमर्थ हैं. ऐसे में विभाग के पास विस्फोट करने का ही एक मात्र विकल्प है. जिसके चलते एनएच विभाग ने जिलाधिकारी टिहरी से निर्माण कार्य के दौरान रात में मार्ग बंद करने की अनुमति मांगी है.

पौड़ी: ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत एनएच 58 के तोताघाटी में निर्माण को लेकर एनएच विभाग अधर में अटकता नजर आ रहा है. विभाग ने एनएच 58 पर रात्रि में कार्य करने के लिए वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी. जिसपर जिलाधिकारी टिहरी ने विभाग को बीआरओ, आरटीओ और लोकनिर्माण विभाग से क्लियरेंस मांगने को कहा है. ऐसे में यदि तीनों विभाग क्लियरेंस देते हैं तो ही तोताघाटी में रात्रि के समय वाहनों को अन्य मार्गों पर डाइवर्ट किया जाएगा.

तोताघाटी में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य अधर में अटका

एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीनों विभागों से क्लोजर के लिए अनुमति मांगी है. दो विभागों से मंजूरी मिल गई है. पूर्ण रूप से अनुमति मिलने पर एनएच 58 को रात्रि में बंद किया जाएगा. जिसके बाद वाहनों को एचएच 95 के जरिए देवप्रयाग, मलेथा टिहरी से आवागमन करना होगा.

ये भी पढ़ें: मसूरी: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी दवाइयां

बता दें कि एनएच 58 बदरीनाथ से ऋषिकेश तक तोताघाटी ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिए सबसे टफ टास्क है. इस पूरी घाटी में मजबूत चट्टानें होने के कारण यहां पर मशीनें भी कार्य करने में असमर्थ हैं. ऐसे में विभाग के पास विस्फोट करने का ही एक मात्र विकल्प है. जिसके चलते एनएच विभाग ने जिलाधिकारी टिहरी से निर्माण कार्य के दौरान रात में मार्ग बंद करने की अनुमति मांगी है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.