कोटद्वार: चुनाव के दौरान नेता जनता से कई वादे करते हैं और जीतने के बाद भूल जाते हैं. इसकी बानगी कोटद्वार में देखने को मिली. जहां चुनाव के समय डॉक्टर हरक सिंह रावत ने जनता को विकास के कई सपने दिखाए, लेकिन जब उन सपनों को साकार करने का वक्त आया तो विकास कार्य ठंडे बस्ते में चले गए. जिससे स्थानीय जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. जबकि डॉक्टर हरक सिंह रावत सूबे की त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का ओहदा संभाल रहे हैं.
गौर हो कि हरक सिंह रावत ने साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से नजीबाबाद चौक के सौंदर्यीकरण का वादा किया था. इसके अलावा कोटद्वार में सड़कों का चौड़ीकरण, नगर का सौन्दर्यीकरण और कई विकास कार्यों का आश्वासन दिया था. लेकिन 2 साल का समय बीत जाने के बाद भी क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं कोटद्वार की जनता ने विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी पर भरोसा न जताते हुए हरक सिंह रावत को बंपर वोटों से जिताया था. वहीं विकास कार्यों को गति न मिलने से स्थानीय जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है. वहीं कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत से जब इस संबंध में बात की गई तो गोलमोल जवाब देते दिखाई दिए.
ये भी पढ़े: आठ महीने में नहीं हुआ एक भी टेंडर, दून नगर निगम में तालाबंदी की तैयारी
उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए नोटिस भेजे गये है, जल्द ही नजीबाबाद चौक का सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा. वहीं स्थानीय निवासी मुजीब नैथानी का कहना है कि क्षेत्र के लोगों ने देवी रोड से लेकर सिम्बलचौड़ तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत के सामने ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था. जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसे का दुरुप्रयोग कर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. जिससे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति सुस्त पड़ी हुई है.