श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. श्रीनगर स्थित एसएसबी के केदार फायरिंग रेंज में तीन दिनों तक चली रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 31 पीएसी ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की. जबकि प्रतियोगिता में आईआरबी-1 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी-1 ओवरऑल चैंपियन रहा. साथ ही आईआरबी-2 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में 31 पीएसी के महिपाल सिंह बेस्ट फायरर पुरस्कार से सम्मानित हुए. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक और उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव जन्मेजय खंडूड़ी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा फायरिंग बट एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपमहानिरीक्षक एसएसबी और एसएसबी के अन्य स्टाफ का आभार प्रकट किया. साथ ही प्रतियोगिता में सभी टीम मैनेजर, निर्णायक मंडल, प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लगे समस्त पुलिस कार्मिकों को बधाई देकर हार्दिक आभार प्रकट किया. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागितों द्वारा उच्चकोटि का अनुशासन बनाए रखा और प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अच्छी खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसकी एसएसपी द्वारा सराहना की गई.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में शुरू हुई 19 वीं प्रादेशिक पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता, 8 जिलों की टीमें ले रही हिस्सा
इस दौरान पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आने वाले नेशनल पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पौड़ी में भी फायरिंग रेंज तैयार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जल्द पौड़ी में पुलिस के पास अपनी फायरिंग रेंज होंगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ी हर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जा रही है.