श्रीनगर: देवस्थानम बोर्ड और बदरीनाथ-केदारनाथ में मास्टर प्लान का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहित ने संगम स्थल पर सरकार के खिलाफ मंगलवार से अपना अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. तीर्थ-पुरोहितों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इन मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
इस दौरान चारधाम तीर्थ-पुरोहित व हक हकूकधारी परिषद के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठिया ने कहा कि सरकार ने पंडा समाज को आंदोलन के लिए मजबूर किया है. देवस्थानम बोर्ड की आड़ में सरकार धाम में मास्टर प्लान लागू कर रही है. सरकार ने जनहित में यदि अपने इन आदेशों को जल्द वापस नहीं लिया तो पूरे उत्तराखंड में विशाल जन आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें- कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष के निशाने पर सरकार, सपा ने देहरादून में किया प्रदर्शन
श्रीबदरीश पंडा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश प्रयागवाल ने कहा कि ये सरकार आदि गुरू शंकराचार्य की परंपराओं को नष्ट करना चाहती है. एक ओर सरकार आत्मनिर्भर होने का नारा दे रही है तो दूसरी तरफ तीर्थ-पुरोहितों को घर व रोजगार से बेदखल कर रही है.