ETV Bharat / state

केशव के लिए 'काल' बनी अलकनंदा, नदी में नहाते हुए डूबा

बीती शाम ट्यूशन के बाद दोस्तों के साथ अलकनंदा नदी में नहाने गया एक किशोर नदी में डूब गया. किशोर से दो दोस्त भी नदी में डूब गये थे. जिन्हें पास खड़े मजदूर ने बचा लिया. इसके बाद ये किशोर से दोस्त घर चले गये. उन्होंने किशोर से परिजनों को इसकी जानकारी तक नहीं दी. मामला तब खुला जब किशोर से पिता ने इस संबंध में पुलिस कीर्तिनगर पुलिस से मदद मांगी. जानकारी जुटाने पर पता चला कि किशोर अलकनंदा नदी में डूब गया है.

Etv Bharat
केशव के लिए 'काल' बनी अलकनंदा
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:33 PM IST

श्रीनगर: ट्यूशन पढ़ने के बाद अलकनंदा नदी में नहाने गया एक किशोर पानी में डूब गया, जबकि उसके दो साथियों को झारखंड मूल के मजदूर ने जान पर खेलकर बचा लिया. अलकनंदा नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, जो लगातार नदीं में किशोर की ढूंढ खोज कर रही है.

प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कोतवाली में रात लगभग 10 बजे चौरास के रहने वाले विनोद पाल सिंह बिष्ट ने सूचना दी कि उनका 14 वर्षीय बेटा केशव बिष्ट कल ट्यूशन के बाद से घर वापस नहीं लौटा है. काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. उसके कुछ साथी अलकनंदा नदी में किलकिलेश्वर मंदिर के पास ट्यूशन के बाद नहाने के लिए गए थे. सूचना पर वह एसएसआई धनराज बिष्ट, चौकी प्रभारी चौरास सत्येंद्र भंडारी ने परिजनों से जानकारी जुटाई.

पढ़ें-नीति माणा की महिलाओं ने पीएम मोदी को कहा 'THANK YOU', भोजपत्र पर लिखी बदरीनाथ की आरती भेजी

परिजनों के अनुसार केशव बिष्ट अपनी कक्षा के दो छात्रों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था. जिसके बाद केशव के दोनों साथियों से इस संबंध में पूछताछ की गई. उन्होंने बताया शाम के समय वे 8-9 लड़के नहाने के लिए किलकिलेश्वर मंदिर, चौरास गए थे. जहां नदी में नहाते समय केशव बिष्ट नदी में डूब गया. इसके अलावा 2 लड़के किशोर भी पानी में नहाते समय डूबने लगे, जिन्हें वहां पास में रह रहे मजदूर अरविंद मल पुत्र नाजू मल निवासी ग्राम बंदर जुडा थाना रामगढ़ जिला दुमका, झारखंड ने बचाया.

पढ़ें- कैबिनेट का हुआ विस्तार, तो, धड़ाम से गिर जायेगी धामी की सरकार: हरीश रावत

जिसके बाद नदी में डूबे केशव बिष्ट की तलाश के लिए जल पुलिस व एसडीआरएफ को बुलाया गया. अभी नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. केशव के पिता विनोद पाल सिंह बिष्ट पौड़ी कोतवाली में अपर उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.

श्रीनगर: ट्यूशन पढ़ने के बाद अलकनंदा नदी में नहाने गया एक किशोर पानी में डूब गया, जबकि उसके दो साथियों को झारखंड मूल के मजदूर ने जान पर खेलकर बचा लिया. अलकनंदा नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, जो लगातार नदीं में किशोर की ढूंढ खोज कर रही है.

प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कोतवाली में रात लगभग 10 बजे चौरास के रहने वाले विनोद पाल सिंह बिष्ट ने सूचना दी कि उनका 14 वर्षीय बेटा केशव बिष्ट कल ट्यूशन के बाद से घर वापस नहीं लौटा है. काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. उसके कुछ साथी अलकनंदा नदी में किलकिलेश्वर मंदिर के पास ट्यूशन के बाद नहाने के लिए गए थे. सूचना पर वह एसएसआई धनराज बिष्ट, चौकी प्रभारी चौरास सत्येंद्र भंडारी ने परिजनों से जानकारी जुटाई.

पढ़ें-नीति माणा की महिलाओं ने पीएम मोदी को कहा 'THANK YOU', भोजपत्र पर लिखी बदरीनाथ की आरती भेजी

परिजनों के अनुसार केशव बिष्ट अपनी कक्षा के दो छात्रों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था. जिसके बाद केशव के दोनों साथियों से इस संबंध में पूछताछ की गई. उन्होंने बताया शाम के समय वे 8-9 लड़के नहाने के लिए किलकिलेश्वर मंदिर, चौरास गए थे. जहां नदी में नहाते समय केशव बिष्ट नदी में डूब गया. इसके अलावा 2 लड़के किशोर भी पानी में नहाते समय डूबने लगे, जिन्हें वहां पास में रह रहे मजदूर अरविंद मल पुत्र नाजू मल निवासी ग्राम बंदर जुडा थाना रामगढ़ जिला दुमका, झारखंड ने बचाया.

पढ़ें- कैबिनेट का हुआ विस्तार, तो, धड़ाम से गिर जायेगी धामी की सरकार: हरीश रावत

जिसके बाद नदी में डूबे केशव बिष्ट की तलाश के लिए जल पुलिस व एसडीआरएफ को बुलाया गया. अभी नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. केशव के पिता विनोद पाल सिंह बिष्ट पौड़ी कोतवाली में अपर उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.