श्रीनगरः प्राविधिक शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए अच्छी खबर है. प्राविधिक शिक्षा से जुड़े 71 पॉलिटेक्निक के छात्रों को रोजगार से जोड़ने लिए प्राविधिक शिक्षा प्लेसमेंट सेल की स्थापना (Technical Education Placement Cell) की जा रही है. जिसकी स्थापना के बाद सभी छात्रों को इसी सेल के जरिए रोजगार से जोड़ा जाएगा. देश की नामी कंपनियों के साथ टाईअप करके युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा. अगले शैक्षणिक सत्र से इस प्लेसमेंट सेल को पूरी तरह से तैयार किए जाने की योजना है. जिसकी बहुमंजिला इमारत देहरादून के आमवाला में बनाई जा रही है.
प्लेसमेंट सेल के बन जाने के बाद प्रावधिक शिक्षा से जुड़े छात्रों को सीधा सेल से जोड़ दिया जाएगा और बड़ी कंपनियां इसी सेल के जरिए बच्चों का चयन करेंगी. इससे पूर्व पॉलिटेक्निकों में रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाता रहा है. इसके अतिरिक्त कुछ कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के जरिए भी युवाओं का चयन किया करती थी. प्लेसमेंट सेल के बनने से एक ही छत के नीचे आसानी से प्रदेश के पॉलिटेक्निक के छात्रों का डाटा मौजूद होगा. जो हर साल अपने कॉलेजों से पासआउट होकर रोजगार की तलाश में होते हैं.
वहीं, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय श्रीनगर के संयुक्त निदेशक राजेश उपाध्याय ने बताया कि इससे पहले के शिक्षण सत्र में 59 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मेले के जरिए रोजगार से जोड़ा गया. करीब 38 प्रतिशत छात्र हायर एजुकेशन के लिए निकल गए, लेकिन अब युवाओं को बेहतर रोजगार से जोड़ने के लिए प्लेसमेंट सेल की स्थापना देहरादून के आमवाला में की जा रही है. जिसका उद्देश्य 80 प्रतिशत छात्रों को रोजगार से जोड़ना है. कोशिश की जा रही है कि टाटा, जियो, महेंद्रा, डीएलएफ, राणे इन्फ्राट्रक्चर जैसी कंपनियों को इस सेल से डायरेक्ट जोड़ा जाए. इसके अलावा कोशिश है कि 50 से ज्यादा कंपनियों से समन्वय बनाकर युवाओं को रोजगार (employment to youth) से जोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर एनआईटी के 30 छात्रों का प्लेसमेंट, मिला लाखों का पैकेज