पौड़ी: केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने इस मुहिम को 2024 तक राज्य में पूरा करने का वादा किया है. जिसमें जनपद पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आठ टीमों को तीन ब्लाकों के लिए रवाना कर दिया गया है. ये टीमें तीनों ब्लॉकों में टीबी के संभावित मरीजों का सैंपल लेंगी. जिसके बाद इन ब्लॉकों में टीबी के मरीज पाए जाने पर उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज बहुखण्डी ने बताया कि पिछले साल 1073 टीबी के मरीजों का आंकड़ा सामने आया है. कुछ मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद के पाबौ, एकेश्वर और कल्जीखाल ब्लॉक के लिए आठ टीमों को रवाना कर दिया गया है. इन ब्लॉकों के टीबी संभावित मरीजों का चयन कर उनकी निशुल्क जांच कराई जाएगी. मरीजों में टीबी की पुष्टि होने पर दवा और उपचार निशुल्क दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: अनियमितताओं पर सख्त हुआ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन, 10 कर्मचारियों पर की कार्रवाई
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लगातार जनपद में टीबी रोग के लक्षणों और उसके उपचार के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसमें मरीजों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता की जानकारी भी दी जा रही है. सरकार 2024 तक राजय को टीबी से मुक्त करने के लिए सभी मरीजों की पहचान कर रही है. जिसमें मरीजों को निशुल्क दवा देकर उनका उपचार किया जाएगा.