श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की टीचर्स वेलफेयर सोसायटी ने एसडीएम प्रकरण मामले में डीएसडब्ल्यू सहित तीन शैक्षणिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, अगर नोटिस का जवाब तीन दिन में नहीं दिया गया, तो मामले में जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. दरअसल उक्त तीनों शैक्षणिक अधिकारियों ने एसडीएम श्रीनगर द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत की थी.
एसडीएम और सीओ पर भद्र व्यवहार करने का लगा था आरोप: मामले में सोसायटी की बैठक में तीनों अधिकारियों ने एसडीएम का तबादला नहीं होने की स्थिति में पद से त्यागपत्र देने की बात कही थी, लेकिन आज तक मामले में कोई कदम नहीं उठाया और सोसायटी को कोई जानकारी नहीं दी. जिससे सोसायटी की छवि धूमिल हो रही है.
मांगों के समाधान को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र संघ: गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ जय हो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर आंदोलन कर रही है, जिसको लेकर बीते 26 अगस्त को एसडीएम श्रीनगर ने छात्रों और विवि के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य नियंता व मुख्य छात्रावास अधीक्षक ने एसडीएम और सीओ श्रीनगर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
तीनों अधिकारियों ने अपने पद से त्याग पत्र देने की कही थी बात: तीनों अधिकारियों ने मामले की शिकायत टीचर्स वेलफेयर सोसायटी को पत्र के जरिए की थी. जिसके बाद सोसायटी की बैठक आयोजित हुई और उसमें एसडीएम के तबादले की मांग की गई. मांग पूरी न होने पर उक्त प्रकरण में सोसायटी की बीते 5 सितंबर को दोबारा बैठक हुई थी. जिसमें तीनों सदस्य डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार ने अपने पदों से त्यागपत्र देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि में संपन्न हुई पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा, बिरला परिसर में 'ससपैक्ट' परीक्षार्थी ने बढ़ाई सरगर्मी
शैक्षणिक अधिकारियों ने सोसायटी को अभी तक नहीं दी जानकारी: सोसायटी के सचिव प्रो. आरएस फर्त्याल ने बताया कि गढ़वाल विवि के शिक्षकों के अपमान पर सोसायटी ने एकजुटता दिखाते हुए दो बैठकें आयोजित की. जिसमें तीनों सदस्यों ने मांग का समाधान नहीं होने पर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन मामले में अभी तक उक्त शैक्षणिक अधिकारियों ने सोसायटी को कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है.
तीनों अधिकारियों के इस्तीफे को कुलपति ने किया अस्वीकार: जिससे तीनों डीएसडब्ल्यू सहित तीन शैक्षणिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि एसडीएम प्रकरण को लेकर सोसायटी में लिए गए निर्णय के अनुरुप तीनों पदाधिकारियों ने विवि की कुलपति को इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन कुलपति ने त्याग पत्र स्वीकार नहीं किया.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव परिणाम पर छात्रों ने जताई धांधली की आशंका, दी धमकी