श्रीनगर: राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मरगदना के शिक्षकों ने विद्यालय का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय राधाबल्लभपुरम के नाम पर रखने की मांग उठाई है. इसे लेकर प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान प्रधानाचार्य रजनीश अंथवाल ने ऋतु खंडूड़ी से कहा पूर्व में आपके परिवार ने न केवल धार्मिक, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अतुल्य योगदान दिया है. आपके परिजनों ने ही शिक्षा क्षेत्र में राजकीय प्राधानाध्यापक मरगदना में विद्यालय को भूमि दान देकर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई है. वर्तमान में मरगदना निरंतर शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है, लेकिन पिछली आपदाओं के कारण विद्यालय के पीछ का बड़ा पुस्ता टूटने से भवन खतरे की जद में आ गया है. जिससे बारिश में दीवारों से पानी का तेज रिसाव होता है.
ये भी पढ़ें: चंपावत में बारिश से नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने तटों पर किया जल पुलिस तैनात
दीवार से पानी रिसाव होने से छात्रों की पढ़ाई और सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इस संदर्भ में लगातार पत्राचार से विभाग और अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी है. वही, मंदिर परिषद से विद्यालय तक का रास्ता भी बेहद खतरनाक हो चुका है.
उन्होंने कहा विभागीय स्तर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मरगदना का नाम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राधाबल्लभपुरम नहीं हो पाया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से जल्द से विद्यालय की समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की. वहीं, अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.