पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा है. नतजीतन आज भी कई गांवों के बाशिदें खुले में शौच करने को मजबूर है.
ताजा मामला पाबौ ब्लॉक का है. जहां सार्जनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल बनी हुई है. आलम ये है कि इन शौचालयों के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं. ऐसे में ब्लॉक मुख्यालय आने वाले लोग इन शौचालय का इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं.
बता दें कि पाबौ ब्लॉक में हर रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं. वहीं, शौचालय की बदहाल स्थिति के चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से भी कर चुके हैं, लेकिन मामला सिफर ही रहा.
वहीं, इस मामले में प्रभारी जिलाधिकारी हिमांशी खुराना का कहना है कि, जल्द ही मजदूरों को लगाकर शौचालय के चारों तरफ साफ-सफाई करा दी जायेगी. ताकि ब्लॉक मुख्यालय आने वाले ग्रामीण शौचालय का इस्तेमाल कर सकें.