कोटद्वार: नगर के नामी होटल में ठहरे एक युवक ने शनिवार को कमरे में लगे पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस को मौके से मृतक का आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है. जिनसे मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय शुभम निवासी कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है.
वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी ने बताया कि एक युवक ने देर शाम बाजार चौकी के समीप भरत भूमि होटल में कमरा लिया था. शनिवार सुबह होटल मालिक से सूचना मिली कि युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़े: RTI में भ्रष्टाचार का खुलासा, सिर्फ कागजों में ही हुआ था पुलिया और टंकी का निर्माण
पुलिस को मौके से एक फोन और आईडी कार्ड मिला था. जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हो पाई है. मृतक कनखल हरिद्वार का रहने वाला है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.