श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि. के छात्र संगठन आर्यन ने आज कुलपति गढ़वाल विवि अन्नपूर्णा नौटियाल का विरोध करते हुए आज बुद्धि- शुद्धि यज्ञ किया. छात्रों का कहना था कि उन्होंने मांग की थी कि गढ़वाल क्षेत्र में कृषि की संभावनाएं हैं. ऐसे में छात्रों की मांग थी कि विवि में एक एग्रीकल्चर का विषय अलग से गढ़वाल विवि में खोला जाए. लेकिन इस मांग को नहीं माना गया.
पढ़ें- ऋषिकेश: सुबोध उनियाल ने अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का किया लोकार्पण
छात्रों की मांग है कि विवि. में गेस्ट लेक्चरर की नियुक्ति की जाए, लेकिन ये भी नहीं हुआ. साथ ही उनका कहना है कि अब छात्रों को बांटने के लिए बालिका कैम्पस बनाये जाने की योजना है. जिसे वह सफल नहीं होने देंगे.
वहीं, इस मामले को लेकर गढ़वाल विवि के महासचिव प्रदीप रावत ने कहा कि बिरला परिसर में बालिका परिसर बनाने की कोई योजना नहीं है. अगर ऐसा किया जाता है तो छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी कुलपति की होगी.