श्रीनगर: निजी चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को बुधवार सुबह महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उनके समर्थन में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी महाराष्ट्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने मुंबई पुलिस का पुतला भी फूंका.
श्रीनगर के गोला बाजार में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपना विरोध जाहिर करते हुए महाराष्ट्र सरकार का विरोध किया. इस दौरान छात्रों अर्णब गोस्वामी पर की गई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. छात्रों का कहना था कि इस तरह अगर होता रहा तो जनता के हक की लड़ाई कोई नहीं लड़ेगा.
पढ़ें- डोईवाला: युवक की पत्थर से मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार सुबह अर्णब गोस्वामी के घर पहुंची और उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर अपने साथ ले गई. पुलिस का कहना है कि अर्णब गोस्वामी को 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.