कोटद्वार: उत्तराखंड सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे 460 छात्रों को बसों के जरिए वापस लेकर आ गई है. छात्रों को लाने का जिम्मा एसडीआरएफ की टीम को दिया गया था, जिसमें 20 छात्र-छात्राएं पौड़ी जिले के थे, जिन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें आज शाम कोटद्वार लेकर पहुंची. जिसमें से 16 छात्र-छात्राएं कोटद्वार और 4 पौड़ी जिले के अन्य क्षेत्रों के हैं, जिन्हें कोटद्वार से अतिरिक्त वाहनों के द्वारा प्रशासन ने उनके घर तक पहुंचाया.
बता दें, राजस्थान में फंसे छात्र लॉकडॉउन के बाद से ही लगातार घर वापसी की मांग उत्तराखंड सरकार से लगा रहे थे. कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर राजस्थान के कोटा से कुछ छात्र-छात्राओं को कोटद्वार लाया गया, जिनकी प्रॉपर तरीके से चिकित्सकिय जांच की जा रही है. सभी छात्र-छात्राओं को कौड़िया चेकपोस्ट पर रोका गया, जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है.
पढ़े- सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM
वहीं, उन्होंने बताया की इन में 16 छात्र-छात्राएं कोटद्वार के हैं बाकी 4 छात्र पौड़ी जिले के अन्य क्षेत्रों के हैं. सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही उनके हाथों पर होम क्वारंटाइन की मोहर लगाई गई और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि वह स्वयं को होम क्वारंटाइन रखें.