श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के छात्र कॉलेज प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है. कॉलेज प्रशासन में पहले ही स्पष्ट किया था कि एमबीबीएस के छात्र अपने वाहनों से कॉलेज नहीं आएगे और छात्र लिंक मार्ग से ही कॉलेज आएंगे जाएंगे. इसके लिए उनसे शपथ पत्र भी भरवाया गया था. लेकिन छात्र किसी भी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने नाराजगी जताई है.
पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि कुछ छात्र वाहनों से कॉलेज आ जा रहे है, जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने पुलिस को भी लिखा है कि यदि कोई मेडिकल छात्र अपने वाहन में घूमते देखा जाए तो उसका वाहन सीज कर दिया जाए.
पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर ने किया कोतवाली का निरीक्षण
पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल ने रविवार को श्रीनगर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. इस बीच पुलिस उपाधीक्षक ने कोतवाली कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया. साथ ही मालखाने, बैरक, मेस, कारागार और कम्प्यूटर कक्ष समेत अन्य उपकरणों का भी मुआयना किया.