श्रीनगर: कोरोना काल के चलते गढ़वाल विवि पठन-पाठन के लिए अभी तक नहीं खुल पाया है. सारे छात्र ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं. अब छात्रों में कॉलेज ना खुलने के चलते आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गढ़वाल विवि खुलवाए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान छात्रों ने गढ़वाल विवि प्रशासन से सवाल पूछा गया कि जब छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं ऑफलाइन हैं तो कक्षाएं क्यों नहीं ? जब सिलेबस अधूरा है तो पेपर क्यों पूरा हो रहा है ?
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बजट सत्रः कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी विधायकों-अधिकारियों को एंट्री
इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री संदीप राणा, विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी राणा, शुभम बिजल्वाण और अमन पंत ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से विवि छात्रों के लिए बंद हो गया था. जिसके बाद कोरोना में नियंत्रण होने के बाद सभी जगह स्कूल, कॉलेज खोल दिए गये हैं. लेकिन अभी तक गढ़वाल विवि छात्रों के लिए नहीं खोला गया है. उन्होंने जल्द से जल्द विवि को खोलने और छात्रों की कक्षाओं को ऑफलाइन करवाए जाने की मांग की है. अभियान में राबिन बिष्ट, मानवेंद्र, ब्रजमोहन, राहुल, पीयूष, दीपक, हितेश आदि मौजूद थे.