ETV Bharat / state

थलीसैंण में शराबी शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान, शिक्षा विभाग से लगाई गुहार - Students upset with drunken headmaster in Srinagar

श्रीनगर के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार की शराब पीने की लत से छात्र, अभिभावक और ग्रामीण परेशान हैं. जिसकी वजह से कई छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल से नाम कटवा चुके हैं. वहीं, ग्रामीणों ने कई बार शराबी प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षा अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Students upset with drunken headmaster in Srinagar
शराबी प्रधानाध्यापक से छात्र परेशान
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 5:23 PM IST

श्रीनगर: विकासखंड थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पर शराब पीकर स्कूल संचालित करने का आरोप है. प्रदीप की शराब पीने की लत से बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल अवधि में शराब के नशे में धुत होकर प्रधानाचार्य बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बता दें कि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साल 2008 से इस स्कूल में नियुक्त हैं, लेकिन इनकी शराब की लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ 47 छात्र रह गये हैं. आरोपी प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास करता था, लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर साल 2018 में ग्रामीणों ने उसे स्कूल में नहीं रहने दिया. तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा है.

थलीसैंण में शराबी शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान.

ये भी पढ़ें: परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थापकों और कस्टोडियन के मोबाइल फोन होंगे बैन, स्टाफ रूम भी रहेंगे बंद

ग्राम प्रधान मनवर सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थलीसैंण और पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की, लेकिन दोनों की ओर से प्रधानाचार्य पर अभी तक कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित और आशंकित हैं. अगर जल्द शराबी प्रधानाचार्य का तबादला नहीं हुआ तो स्कूल में बचे बच्चों का भी नाम अभिभावक कटा लेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी.

श्रीनगर: विकासखंड थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पर शराब पीकर स्कूल संचालित करने का आरोप है. प्रदीप की शराब पीने की लत से बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल अवधि में शराब के नशे में धुत होकर प्रधानाचार्य बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बता दें कि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साल 2008 से इस स्कूल में नियुक्त हैं, लेकिन इनकी शराब की लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ 47 छात्र रह गये हैं. आरोपी प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास करता था, लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर साल 2018 में ग्रामीणों ने उसे स्कूल में नहीं रहने दिया. तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा है.

थलीसैंण में शराबी शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान.

ये भी पढ़ें: परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थापकों और कस्टोडियन के मोबाइल फोन होंगे बैन, स्टाफ रूम भी रहेंगे बंद

ग्राम प्रधान मनवर सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थलीसैंण और पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की, लेकिन दोनों की ओर से प्रधानाचार्य पर अभी तक कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित और आशंकित हैं. अगर जल्द शराबी प्रधानाचार्य का तबादला नहीं हुआ तो स्कूल में बचे बच्चों का भी नाम अभिभावक कटा लेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी.

Last Updated : Mar 27, 2022, 5:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.