ETV Bharat / state

कुलपति बोले- तय समय पर होंगे गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव - student union elections

शुक्रवार सुबह गढ़वाल विश्वविद्यालय से विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की. गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव निरस्त करने पर आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रति नाराजगी जताई.

तय समय पर होंगे गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 10:25 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल : नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ के चुनावों को निरस्त कर दिया गया है. जिसके बाद शुक्रवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों की विवि. के अधिकारियों से साथ झड़प भी हुई. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनावों को तय समय पर कराने की निर्णय लिया है. कुलपति ने कहा छात्र संघ चुनाव से पहले अगर हाई कोर्ट द्वारा कोई अन्य आदेश आता है तो ही छात्रसंघ चुनाव को रोका जायेगा.

समय पर होंगे गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव.

शुक्रवार सुबह गढ़वाल विश्वविद्यालय से विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की. गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव निरस्त करने पर आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रति नाराजगी जताई. छात्रों ने छात्र संघ चुनाव कराये जाने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटा. इस दौरान छात्रों की विश्वविद्यालय के अधिकारियों से जमकर कहासुनी हुई. आक्रोशित छात्रों के कारण करीब 4 घंटे तक विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना रहा.

पढ़ें-राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया शहर का निरीक्षण

काफी देर चले हंगामे के बाद छात्रों के एक दल ने विवि के कुलपति व अन्य अधिकारियों से बातचीत की. जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में तय समय से ही चुनाव कराये जाएंगे. कुलपति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट के र्निदेश में छात्र परिषद का गठन करने की बात कही गई है, लिहाजा परिषद के गठन की भी प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने छात्र संघ चुनाव से पहले अगर हाई कोर्ट द्वारा कोई अन्य आदेश आता है तो ही छात्रसंघ चुनाव को रोका जायेगा.

Intro:Body:Anchor/visual/byte - हाई कोर्ट के छात्र परिषद का गठन के र्निदेश के बाद हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला, पौड़ी, टिहरी परिसर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को विवि प्रशासन ने स्थगित कर दिया था। जिसके बाद आज सुबह से ही छात्रों व विभन्न छात्र संगठनों ने छात्रसंघ चुनाव कराये जाने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों की विवि के अधिकारीयों प्रोफेसरों के साथ झडप भी हुई। करीब चार घण्टें तक विश्वविद्यालय में तनाव का माहौल बना रहा। छात्रों का कहना है कि हाई कोर्ट के र्निदेश में छात्रसंघ चुनाव बंद कराने का कोई जिक्र नहीं है। लिहाजा चुनाव को तय समय पर संपन्न कराया जाये। काफी देर तक चले हंगामे के बाद छात्रों के एक दल ने विवि के कुलपति व अन्य अधिकारीयों के साथ वार्ता की। जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि चुनाव तय समय पर 3 सितंबर को ही कराये जायेंगे। कुलपति ने बताया कि हाई कोर्ट के र्निदेश में छात्र परिषद का गठन करने की बात कही गई है लिहाजा परिषद के गठन की भी प्रक्रिया जारी रहेगी। और छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्रसंघ को लेकर अगर हाई कोर्ट द्वारा कोई अन्य आदेश आता है तो छात्रसंघ चुनाव को रोका जायेगा।

बाइट-1-अंकित उछोली पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गढवाल विवि
बाइट-2-निवेदिता छात्रा
बाइट-3-प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल कुलपति गढवाल विविConclusion:
Last Updated : Aug 30, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.