पौड़ी: जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले छात्र आशुतोष ने अपने क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक डिवाइस तैयार किया है. पौड़ी में आयोजित एक कार्यशाला में उसने अपने मॉडल को प्रस्तुत कर सड़क हादसों को रोकने के लिए डिवाइस की जानकारी दी.
इस डिवाइस का नाम एक्सीडेंट प्रीवेंशन दिया गया है. इसकी मदद से तीव्र मोड़ पर आने वाले वाहनों को एक सिग्नल की मदद से पहले ही संकेत मिल जाएंगे कि आगे से कोई अन्य वाहन आ रहा है. इससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
यमकेश्वर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज हीराखाल के छात्र आशुतोष ने एक्सीडेंट प्रिवेंट डिवाइस का निर्माण किया है. छात्र ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीव्र मोड़ो के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं. इस डिवाइस की मदद से वह पहाड़ों में हो रहे हादसों को रोकना चाहते हैं.
पढ़ें- निर्भया केस : हाईकोर्ट का अलग-अलग फांसी देने से इनकार, केंद्र ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
विद्यालय की शिक्षिका लता शर्मा ने बताया कि छात्र की अपनी व्यक्तिगत सोच थी कि क्षेत्र में हो रहे हादसों को रोकने के लिए इस तरह का डिवाइस बनाया जाए. उन्होंने छात्र की सोच पर एक मॉडल प्रस्तुत किया है. इस डिवाइस की मदद से आने वाले समय में पहाड़ों पर होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी.