कोटद्वार: होली के त्योहार को लेकर सीओ कोटद्वार पुलिस टीम को ब्रीफ कर हुड़दगियों से निपटने के लिए निर्देश जारी किए हैं. होलिका दहन से लेकर होली समापन तक 4 मोबाइल टीमें क्षेत्र में गश्त करेंगी. होली के त्यौहार के दौरान किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जायेगा.
कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में होली के दिन हुड़दगियों और शराबियों का आतंक मचा रहता है, जिस कारण स्थानीय लोग को होली के त्यौहार मनाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार सीओ अनिल कुमार जोशी ने होली के त्योहार से पहले ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हुड़दगियों और शराबियों से निपटने के लिए पुलिस टीम को ब्रीफ कर दिया है.
पढ़ें- कोरोना वायरस : सिक्किम में विदेशियों के आगमन पर लगी रोक
उन्होंने कहा हैक कि होलिका दहन से लेकर होली के त्यौहार के समापन तक क्षेत्र में पुलिस गश्त पर रहेगी. साथ ही मोबाइल टीमें भी लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेंगी. सीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर त्योहार पर माहौल खराब नहीं करने दिया जाऐगा हुड़दगियों से सख्ती से निपटा जाएगा.