कोटद्वार: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आज फिर मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज नहीं हुए . कोटद्वार अपर जिला न्यायालय सिम्मचौड़ अदालत ने आज एक गवाह (डॉक्टरों)के बयान विडियो कांफ्रेंस के जरिये दर्ज किये. अंकिता भण्डारी हत्याकांड में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी. 4 अगस्त को हत्याकांड के मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज हो सकते हैं. अंकिता भण्डारी हत्याकांड में अब तक 3 मुख्य आरोपियों के साथ कुल 14 गवाहों के बयान अपर जिला न्यायालय कोटद्वार में दर्ज किये जा चुके हैं.
कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अंकिता भण्डारी के निजी अधिवक्ता ने बताया अंकिता के दोस्त पुष्पदीप को भी कोर्ट से समन तामील किया गया था. जम्मू-कश्मीर में अत्यधिक बरसात होने के चलते पुष्पदीप अदालत नहीं पहुंच सका. उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड में कोटद्वार अपर जिला न्यायालय में मृतक अंकिता के पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों की वीडियोग्राफी के द्वारा न्यायालय ने बयान दर्ज किये गये. अब तक 3 मुख्य आरोपियों के साथ कुल 14 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं.
पढे़ं- Ankita Bhandari murder case: नए वकील अवनीश नेगी ने कहा- आरोपियों को सजा दिला कर रहूंगा
शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी ने बताया अंकिता हत्याकांड की अग्रिम तारीख 4 अगस्त है. 4 अगस्त को अंकिता के पोस्टमार्टम करने वाले अन्य डाक्टरों से न्यायालय बयान दर्ज करवाया जा सकता है. अंकिता के दोस्त पुष्पदीप के बयान भी 4 अगस्त को होने की सम्भावना है. अंकिता हत्याकांड में अंकिता के दोस्त पुष्पदीप के बयान अहम माने जा रहे हैं.