ETV Bharat / state

श्रीनगर में राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का समापन, एटीएस ने मारी बाजी

श्रीनगर में राज्य पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता (State Level Police Shooting Competition) का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में एटीएस ने बाजी (ATS won the competition) मारी है. एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी सुष्टिराज गुप्ता (SSB Srinagar DIG Sustiraj Gupta) ने विजेताओं को सम्मानित किया.

Etv Bharat
श्रीनगर में राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का समापन
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:31 PM IST

श्रीनगर: 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन (shooting competition ends) हो गया है. इस प्रतियोगिता में 21 टीमों के 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शूटिंग प्रतियोगिता में 418 अंक के साथ एटीएस की टीम ने ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को अपने नाम की. श्रीनगर स्थित एसएसबी केदार फाइरिंग रेंज में चली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता (Three day state level shooting competition) का समापन हुआ. एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी सुष्टिराज गुप्ता (SSB Srinagar DIG Sustiraj Gupta) ने विजेताओं को सम्मानित किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने कहा शस्त्र में दक्षता प्राप्त करने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है. उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 10 गज की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस के निरीक्षक नीरज कुमार ने प्रथम, 200 गज में एटीएस नारायण ने प्रथम, 300 गज में आईआरबी के जितेंद्र, 300 गज स्नैप राइफल शूटिंग में एटीएस के सचिन चौहान, पिस्टल, रिवाल्वर के 15 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस के राजीव कुमार, 25 गज में जीआरपी विपेंद्र सिंह, 30 गज में एटीएस नारायण जोशी, 50 गज में एसटीएस राजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

श्रीनगर में राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का समापन
पढ़ें- श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज, 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी-द्वितीय ने 381 अंक और ऑवर ऑल रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगित में 354 अंक के साथ पीएसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर कार्यक्रम सचिव एंव एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने सभी पुलिस कर्मियों को उच्चकोटी के अनुशासन और खेल मेंं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सराहना की.

श्रीनगर: 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन (shooting competition ends) हो गया है. इस प्रतियोगिता में 21 टीमों के 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शूटिंग प्रतियोगिता में 418 अंक के साथ एटीएस की टीम ने ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को अपने नाम की. श्रीनगर स्थित एसएसबी केदार फाइरिंग रेंज में चली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता (Three day state level shooting competition) का समापन हुआ. एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी सुष्टिराज गुप्ता (SSB Srinagar DIG Sustiraj Gupta) ने विजेताओं को सम्मानित किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने कहा शस्त्र में दक्षता प्राप्त करने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है. उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 10 गज की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस के निरीक्षक नीरज कुमार ने प्रथम, 200 गज में एटीएस नारायण ने प्रथम, 300 गज में आईआरबी के जितेंद्र, 300 गज स्नैप राइफल शूटिंग में एटीएस के सचिन चौहान, पिस्टल, रिवाल्वर के 15 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस के राजीव कुमार, 25 गज में जीआरपी विपेंद्र सिंह, 30 गज में एटीएस नारायण जोशी, 50 गज में एसटीएस राजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

श्रीनगर में राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का समापन
पढ़ें- श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज, 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी-द्वितीय ने 381 अंक और ऑवर ऑल रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगित में 354 अंक के साथ पीएसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर कार्यक्रम सचिव एंव एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने सभी पुलिस कर्मियों को उच्चकोटी के अनुशासन और खेल मेंं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.