कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. लक्ष्मण झूला दुगड्डा धुमाकोट राज्य मार्ग-9 पर दुगड्डा के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बाधित हो गया. जिससे हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. लोक निर्माण विभाग मार्ग खोलने में जुटा हुआ है.
लक्ष्मण झूला दुगड्डा धुमाकोट हाईवे बाधित होने के बाद कई घंटों से यातायात ठप है. हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लगा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिकारी मौके पर जेसीबी की मदद से मार्ग खोलने का प्रयास कर रहे हैं. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिकारियों का कहना है कि दोपहर तक मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
पढ़ें- बाजपुर भूमि विवाद: तिलक राज बेहड़ ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप, कहा- दबाव में लगाई गई रोक
वहीं, लोक निर्माण खंड दुगड्डा के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढे़ सात बजे दुगड्डा के पास पहाड़ी टूटने से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया था. जेसीबी की सहायता से मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्दी मार्ग खोल कर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.