श्रीनगर: पुलिस ने बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशे की लत से दूर रहने की अपील की. इस मौके पर शैलनेंट संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान छात्रों ने छात्रों और प्रबुद्धजनों ने नशे के रोकथाम को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम में एसएसपी ने शैलनेंट संस्था के कलाकारों की ओर से नशे के दुष्प्रभावों को नुक्कड़ नाटक के जरिए दर्शाए जाने पर जमकर सराहना की. एसएसपी ने कहा कि पहाड़ में लगातार अवैध मदाक पदार्थों का व्यापार बढ़ रहा है.
जिससे अधिकांश युवा इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.इसकी रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन आम जनता के सहयोग के बिना इसमें सफलता संभव नहीं है. उन्होंने शहर के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से नशे के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया.
पढ़ें: हरक से बोले हरदा- आपदा के समय सांप और नेवला भी आ जाते हैं साथ, फिर आप तो मेरे भाई हैं
उन्होंने बताया कि शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में नशे के रोकथाम के लिए वॉलिटियर बनाए गए हैं, जो पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे. इस मौके पर शैलनेंट संस्था के संरक्षक विमल बहुगुणा समेत कई लोग मौजूद रहे.