पौड़ी: रविवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने गुप्त सूचना पर जिला कारगार में चल रही अव्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर जेल प्रशासन की ओर से कारगार में साफ-सफाई व सुरक्षा में अव्यस्था देखने को मिली. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:सदस्यों के आरोपों को अध्यक्ष और सचिव ने बताया निराधार, बोले- चल रही एसोसिएशन को तोड़ने की साजिश
बता दें कि लंबे समय से जिला कारगार पौड़ी में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने रविवार को कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने जेल परिसर में साफ-सफाई व सुरक्षा इंतजामों पर जेल अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए.
वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिला कारागार पौड़ी में समय-समय पर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता है. साथ ही कारगार में रहने वाले बंदियों को उचित देखभाल मिल रही है, इसकी भी रुटीन चेकिंग की जाती है. निरीक्षण में इस बार जिला कारागार साफ-सफाई को लेकर काफी अवस्थाएं देखी गई है.
पढ़ें:राजधानी में चलेंगी प्रदूषण जांच वैन, नहीं लगाने पड़ेंगे जांच केंद्रों के चक्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने और बंदियों के मानसिक विकास को सही रखने के लिए भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जल्द ही जिला प्रशासन और जिला कारागार प्रशासन की ओर से इस पर कार्रवाई की जाएगी.