श्रीनगर: उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. आज श्रीनगर में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक व्यक्ति सब्जी मंडी में टेलर्स की दुकान चलाता है, जबकि एक व्यक्ति श्रीकोट में मजदूरी का काम करता है. पॉजिटिव मरीजों में श्रीकोट बेस अस्पताल के स्किन विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी भी है.
बता दें कि, श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से लोग काफी डरे हुए हैं. आज प्रशासन ने एहतियातन सब्जी मंडी को सील कर दिया है. वहीं सब्जी मंडी बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी को बंद करने का फैसला श्रीकोट के व्यापारियों ने ही लिया है.
पढ़ें- अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति
तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि आज सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनको बेस अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. जबकि उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही जिन लोगों की पहचान हो चुकी है, उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.