श्रीनगर: पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इलाके में नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 27.50 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी कीमत 2 लाख 70 आंकी गई है.
श्रीनगर में लंबे समय से नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि नशे के कारोबार का सीधे तार बरेली से जुड़ा हुआ है. बरेली से श्रीनगर स्मैक की सप्लाई हो रही है. ऐसे में पुलिस ने इलाके के गंगा दर्शन बैंड में चेकिंग के दौरान दो नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बीते दिनों पकड़े गए स्मैक तस्कर अधिकतर युवा ही है. जो स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़ें : नवरात्रि में खुलेंगे मां राजराजेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर के कपाट
बीते दो महीने में पौड़ी जिले में पुलिस ने बड़े पैमाने में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, इन 13 मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. सीओ श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र के गंगा दर्शन बैंड से दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है.