श्रीनगर: आईटीबीपी जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामले में कार्रवाई करते हुए जवान की गिरफ्तारी श्रीनगर से की है. जवान मूल रूप से गांधीनगर, कर्णप्रयाग चमोली का रहने वाला है.
बता दें कि 19 नवंबर को पीड़िता ने महिला थाना श्रीनगर में शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता का आरोप है कि आईटीबीपी जवान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी जवान की पोस्टिंग इन दिनों 23वीं वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून में थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: नशे की लत ने युवक बन गया चोर, अब खा रहा जेल की हवा
श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि मामले में आरोपी आईटीबीपी जवान को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है. मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और आगे भी जांच जारी रहेगी.