श्रीनगर: चोरी के मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी के सामान मोबाइल, गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित 80 हजार रुपए के अन्य सामान भी बरामद किए हैं. उफाडा गांव के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चोरों ने उसके घर से 6 फोन चुरा लिए हैं.
शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. कोतवाल श्रीनगर हरिओम चौहान ने बताया की चोरों से चोरी का माल बरामद किया गया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.