श्रीनगर: नगर पालिका को नगर निगम बनाने के फैसले को नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने इसे द्वेष की भावना से लिया गया फैसला बताया है. उन्होंने कहा नगर पालिका के परिसीमन के चलते नगर पालिका के चुनाव देर से हुए थे, नगर परिसीमन का फैसला वर्तमान सरकार द्वारा ही लिया गया था. लेकिन नगर परिसीमन के बाद भी नगर पालिका को पर्याप्त कर्मचारी नहीं दिए गए. अब नगर निगम बनने के बाद सरकार और विधायक यहां सभी सुविधाएं देने की बात कह रहे हैं.
पढ़ें-श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरत या राजनीति?
पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने सरकार पर पालिका का बजट रोके जाने का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा नगर पालिका के परिसीमन के दौरान ही उन्हें ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था. जिसके कारण चुनाव भी देरी से हुए. वहीं, अब नगर निगम में शामिल किये गए गांवों को बिना विश्वास में लिए ये घोषणा केवल राजनीतिक द्वेष को दिखाता है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से ठीक पहले नगर पालिका को नगर निगम बनाना एक साजिश है. सरकार की इस साजिश का कांग्रेस विरोध करेगी.
पढ़ें- अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद कैबिनेट ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की मंजूरी दी है. इसको लेकर प्रशासन स्तर से नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार किया जाना है. प्रशासन ने इसका खाका खिंचते हुए निगम क्षेत्र में 22 गांव अतिरिक्त शामिल करने जा रहा है.