श्रीनगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर नगर पालिका श्रीनगर ने शहरवासियों को दो यूटिलिटी कूड़ा वाहन एवं एक हाई पावर जेटिंग मशीन की सौगात दी है. दो यूटिलिटी कूड़ा वाहन से अब डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन हो पायेगा. नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने आज इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी जंयती भी मनाई.
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने बताया कि लंबे समय से नगर क्षेत्र में कूड़ा वाहनों की आवश्यकता थी. वहीं, बरसात के दौरान भी शहर की नालियां जाम हो जाती थीं, जिनकी सफाई के लिये एक हाई पावर जेटिंग मशीन की जरूरत थी. जिनकी सौगात आज शहरवासियों को मिल चुकी है.
पढ़ें- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पहली बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक
अब पालिका के पास यूटिलिटी कूड़ा वाहन होने से नगर क्षेत्र के घर- घर जाकर कूड़ा एकत्र किया जायेगा. जिससे कि श्रीनगर स्वच्छ व सुंदर बना रहेगा. इस दौरान नगर पालिका ईओ, सफाई आधिकारी और नगर पालिका के सभासद भी मौजूद रहे.