श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कर्मियों ने आंदोलन की शुरुआत की. इस दौरान कर्मियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की.
सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम चरण के दौरान सोमवार को कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर मांगों का समाधान ना होने पर विरोध जताया. इस मौके पर आयोजित सभा में संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र फर्स्वाण ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक महीने पहले 11 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र सौंपा गया था. इसमें एक माह के अंदर सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर 11 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस को झटका: 'हाथ' छोड़ कमलेश रमन-आरपी रतूड़ी ने AAP का दामन थामा
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सालों से सेवा दे रहे तदर्थ कर्मियों का समायोजन रिक्त पदों पर करने, कर्मियों का पदोन्नत समेत 11 सूत्रीय मांगों पर यदि विवि प्रशासन जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है तो समिति को धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन और आमरण अनशन के लिए विवश होना पड़ेगा.