श्रीनगर: थलीसैंण ब्लॉक के लिए अच्छी खबर है. ऊर्जा विभाग विद्युत वितरण खंड अब अपना एक सब स्टेशन थलीसैंण में खोलने जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को विद्युत संबंधित शिकायतों के लिए कोटद्वार नहीं जाना पड़ेगा. विभाग श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार के बाद थलीसैंण में अपना चौथा सब स्टेशन खोलने जा रहा है.
ऊर्जा विभाग अब जनपद में तीन सब स्टेशनों के बजाय चार सब स्टेशनों को लेकर कार्य करने जा रहा है. कोटद्वार सब स्टेशन को दो भागों में विभक्त करते हुए इसे अलग सब स्टेशन में बदला जा रहा है. यह चौथा सब स्टेशन थलीसैंण में स्थापित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः थलीसैंण ब्लॉक में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, जांच के लिए टीम गठित
कोटद्वार सब स्टेशन में अभी एक लाख उपभोक्ता हैं. थलीसैंण में सब स्टेशन बनने से यहां के विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्हें 100 किलोमीटर सफर तय करके अब कोटद्वार नहीं आना पड़ेगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही ऊर्जा विभाग का ये एसडीओ ऑफिस बनकर तैयार होगा, जिससे यहां रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.