कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी कालागढ़ रेंज में पहुंची. यहां उन्होंने मोटर वोट से रामगंगा बांध की सैर की. इसके अलावा कालागढ़ रेंज में हाथी बाड़ा में हाथियों को भी देखा. इस दौरान उन्होंने हाथियों को आहार भी खिलाया.
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से रामगंगा जलाशय को साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी लोगों को आश्वस्त किया. इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने कलागढ़ स्थित नई कॉलोनी पहुंची. यहां उन्होंने सुरेश के परिजनों से मुलाकात की. बीते फरवरी माह ने सुरेश को हाथी ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी ने ली अधिकारियों की बैठक, हरीश रावत से मुलाकात पर दी सफाई
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि वे सरकार की तरफ से उन्हें मदद दिलाए और वन विभाग से भी उचित मुआवजा दिलाने का वादा किया. इसके बाद बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का अभिवादन प्रकट करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम से उन्हें ये गौरव प्राप्त हुआ है और प्रदेश की पहले महिला विधानसभा अध्यक्ष बनी हैं. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छूएगा. जनता के भरोसे और विश्वास पर वो खरी उतरेगी.
पढ़ें- कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों के कसे पेंच
कालागढ़ के क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की है कि कालागढ़ को राजस्व ग्राम या ग्राम पंचायत का दर्जा दिया, ताकि उन्हें भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में सहकारी बैंक खुलवाए जाने की मांग भी रखी है. विधानसभा अध्यक्ष ने कालागढ़ की जनता को को भरोसा दिया है कि उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.