श्रीनगर गढ़वाल: अपने चार दिवसीय गढ़वाल दौरे के दौरान श्रीनगर पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कमलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद जीएमवीएन गेस्ट हाउस पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि वे आगामी 26 जनवरी को भराड़ीसैंण में गणतंत्र दिवस पर पर्व मनाएंगे.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की वे 26 जनवरी को भराड़ीसैंण में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाएंगे. इस दौरान राज्य आदोलनकारियों और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे इस बार अपने वाहन से गैरसैंण का सफर तय करेंगे. इस बीच रास्ते में रुक-रुककर जनता से संवाद भी करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे.
पढ़ेंः सरकार का बड़ा फैसला, 42 हजार छात्रों को मिलेगी रुकी हुई छात्रवृत्ति
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दौरे का एक कारण बजट सत्र भी है. वे बजट सत्र की तैयारियों को लेकर गैरसैंण का भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब चारधाम परियोजना से पहाड़ में सड़कें बेहतर हुई हैं. लोगों को सड़क मार्ग पर सहूलियत मिल रही है. इससे यात्रा काल में भी लोगों को आराम मिलेगा.