कोटद्वारः लॉकडाउन में जब सब लोग अपने घरों में हैं तब एक कलियुगी बेटे की कारगुजारी सामने आई है. एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक की है.
दुगड्डा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश के मुताबिक, मामला दुगड्डा ब्लॉक के किसी एक गांव का है. उन्होंने बताया कि उन्हें आमडाली के पास एक बुजुर्ग महिला के सड़क पर पैदल आने की सूचना मिली थी. वो मय फोर्स आमडाली पहुंचे और बुजुर्ग महिला को वाहन में बैठाकर चौकी लाए. पूछताछ करने पर वृद्ध महिला ने बताया कि उसका नाम शांति देवी (85वर्ष) है.
पीड़ित शांति देवी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. बैंक की पासबुक, पेंशन समेत अन्य आवश्यक कागजात भी छीनकर अपने पास रख लिए. चौकी प्रभारी मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों के साथ महिला को लेकर बैंक पहुंचे.
उन्होंने बैंक से महिला के नाम पते के आधार पर खाता संख्या का पता लगाया. खाते से धनराशि निकाल कर महिला को सौंपी. इसके बाद पुलिस ने वृद्ध महिला को सकुशल उनकी छोटी बेटी के घर पहुंचाया. पुलिस के इस काम की सराहना हो रही है. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.