पौड़ी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर अपना प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएगा. सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने से पूर्व को प्रत्याशियों को संबंधित अधिकारी से प्रमाण-पत्र लेना आवश्यक होगा.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में गहराता जा रहा डेंगू का डंक, पालिका ने चलाया अभियान
वहीं, अगर कोई प्रत्याशी बिना अनुमति के ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका सारा खर्चा उसके चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इस पर पूरी निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों का चयन किया गया है. जोकि प्रत्याशियों उनके समर्थकों की सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.
यह भी पढ़ें-पौड़ीः सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में एन्फ्लूएंजा से बचने के लिए होगा ये काम
इसके साथ-साथ किसी व्यक्ति के द्वारा प्रत्याशी के खिलाफ धार्मिक व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. सोशल मीडिया अधिकारी इस बात विशेष नजर रखेंगे .