ETV Bharat / state

कीर्तिनगर ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने दिया इस्तीफा, विकासखंड में मची हलचल - सोबन सिंह पंवार ने दिया इस्तीफा

कीर्तिनगर में ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार के इस्तीफे के बाद हलचल मच गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने विकासखंड मुख्यालय व अन्य विभागों की ओर से बरती जा रही लापरवाही से खिन्न आकर इस्तीफा दिया है. हालांकि, अपने त्यागपत्र में उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने का हलावा दिया है.

Soban Singh Panwar
सोबन सिंह पंवार
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 6:50 PM IST

श्रीनगरः कीर्तिनगर ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. टिहरी जिलाधिकारी को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने इसका कारण स्वास्थ्य ठीक न होना बताया है. जिसके कारण वो अपने पद से कार्यमुक्त होना चाहते हैं. इसकी प्रति उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी टिहरी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी भेज दी है. साथ ही उन्होंने डीएम से त्यागपत्र स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया है.

ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार का त्यागपत्र पूरे विकासखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर विकासखंड मुख्यालय व अन्य विभागों की ओर से बरती जा रही लापरवाही से खिन्न आकर उन्होंने यह निर्णय लिया है. अभी हाल ही में विकासखंड सभागार में हुई बीडीसी बैठक में विकास कार्यों और जन प्रतिनिधियों की समस्याओं के निराकरण में की जा रही उदासीनता पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के निर्देश भी दिए थे.

ये भी पढ़ेंः घोषणाओं के बाद भी नहीं बढ़ा वेतन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्राम प्रधान

खुद प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी समस्याओं के निराकरण में हो रही लेटलतीफी और हीलाहवाली पर रोष प्रकट किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि बीडीसी के नाम पर जो बैठकें हो रही हैं, वो केवल खानापूर्ति साबित हो रही है. दूसरी ओर प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने त्यागपत्र दिए जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि बैठकों में अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से समस्याओं के निराकरण को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया जाता है, लेकिन धरातल पर इसका अनुपालन करने में बेवजह देरी अपनाई जाती है.

क्षेत्र पंचायत सदस्य भी दे सकते हैं सामूहिक त्याग पत्रः ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार के त्यागपत्र से कीर्तिनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत की राजनीति में उबाल आ गया है. सूत्रों की मानें तो शनिवार को इस मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आहुत की जा रही है. जिसमें सोबन सिंह पंवार के समर्थन में कई क्षेत्र पंचायत सदस्य सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र दे सकते हैं. जबकि, 6 जून को इस मामले में प्रधान भी बैठक कर सकते हैं.

श्रीनगरः कीर्तिनगर ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. टिहरी जिलाधिकारी को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने इसका कारण स्वास्थ्य ठीक न होना बताया है. जिसके कारण वो अपने पद से कार्यमुक्त होना चाहते हैं. इसकी प्रति उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी टिहरी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी भेज दी है. साथ ही उन्होंने डीएम से त्यागपत्र स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया है.

ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार का त्यागपत्र पूरे विकासखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर विकासखंड मुख्यालय व अन्य विभागों की ओर से बरती जा रही लापरवाही से खिन्न आकर उन्होंने यह निर्णय लिया है. अभी हाल ही में विकासखंड सभागार में हुई बीडीसी बैठक में विकास कार्यों और जन प्रतिनिधियों की समस्याओं के निराकरण में की जा रही उदासीनता पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के निर्देश भी दिए थे.

ये भी पढ़ेंः घोषणाओं के बाद भी नहीं बढ़ा वेतन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्राम प्रधान

खुद प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी समस्याओं के निराकरण में हो रही लेटलतीफी और हीलाहवाली पर रोष प्रकट किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि बीडीसी के नाम पर जो बैठकें हो रही हैं, वो केवल खानापूर्ति साबित हो रही है. दूसरी ओर प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने त्यागपत्र दिए जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि बैठकों में अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से समस्याओं के निराकरण को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया जाता है, लेकिन धरातल पर इसका अनुपालन करने में बेवजह देरी अपनाई जाती है.

क्षेत्र पंचायत सदस्य भी दे सकते हैं सामूहिक त्याग पत्रः ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार के त्यागपत्र से कीर्तिनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत की राजनीति में उबाल आ गया है. सूत्रों की मानें तो शनिवार को इस मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आहुत की जा रही है. जिसमें सोबन सिंह पंवार के समर्थन में कई क्षेत्र पंचायत सदस्य सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र दे सकते हैं. जबकि, 6 जून को इस मामले में प्रधान भी बैठक कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.