कोटद्वारः नगर क्षेत्र में इन दिनों प्राइवेट स्कूली बसों के कारण लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बसें सड़कों पर ट्रैफिक जाम के साथ नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं. इतना ही नहीं पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से कहीं भी पार्क कर दे रहे हैं. जिससे नगर में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है. इसे देखते हुए उपजिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों को नोटिस भेजकर स्टॉप बढ़ाने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि नगर में प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लाने और ले जाने के लिए लगी हुई बसों के कारण आये दिन यातायात व्यवस्था बाधित हो रहा था. जिसे लेकर उपजिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए हैं. उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि किसी स्कूल की बस और उनके पर्सनल गाड़ियों से यातायात बाधित होने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ यातायात के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ंःबेस अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधकों को मामले को लेकर निर्देश जारी किया गया है. सभी स्कूल ये सुनिश्चित कर लें कि उनके वाहनों के द्वारा किसी तरह यातायात बाधित ना हों.